Category Archives: Divine Journey

Tundala Trip to Holy Place

Tundala Trip to Holy Place

26.06.2013

Trip to Holy places : TUNDALA

kailash pd sahu
kailash pd sahu

Tundla is just about 82 km far from Mathura . This is the place, where our param pujya shree pandit mihi lal jee maharaj had born . The name of such village is Chulhawali. I never been go there in my life. This is my first visit of the Mathura and the tundla. After attending Mathura Bhandara, we all my family decided to go tundla to visit the home of pandit mihi lal jee maharaj.

I caught the bus for tundla from Mathura bus stand. To reach Tundala , I took auto rikshaw to ashram. It is called pandit jee ka ashram. This is nice and big Ashram which is situated on road. Behind the gate the precious word of pandit jee are reflected on board. It shows the very deep thinking of pandit jee.

Pandit Mihi Lal jee was the beloved pupil of Param pujya Brahmlin Dr Chatubhuj sahay jee Maharaj, Mathura. By profession, Pandit jee Maharaj was a school teacher in chulhawali village. He had 3 sons , Bhai Prabhu Dayal, Bhai krishna Kant and Bhai Suresh jee. Bhai suresh jee had left this earth and became brahmlin in very short life. I had seen him at the time of Patna Bhandara, but still his nice face and cute smile is in my memory that never could be delete.

Bhai prabhu dayal and bhai krishna kant , both brothers are serving well for satsang. Pupil gets here too much peace and knowledge about of soul. Wherever we heard about Bhandara , we understand well that, both brothers will come and attend the bhandara. We can say , both brothers are doing the work to motivate the pupil from dark to light. His speech is so graceful and knowledgeable , one can get full profit in very short period. And can imagine the experience of light of soul. Almost every month his thesis is published in monthly Sadhan Patrika from sadhan press of Ramashram Satsang, Mathura, One can bring it direct from sadhan press Mathura, (U P)and can get full knowledge about of very simple meditation theory.

It is as said that , it is very hard to have experience the light of soul, One Pupil asked to his Master, what is the simple work for everyone? Matser replied , this is preach.( updesh dena).Again pupil Asked , What is the hard work for everyone? Master replied , this is too much hard to get experience of soul. It is also said about soul, it is very hard to impossible. But pupil that have came here in this Ramashram satsang, have said that , it is not so hard , it is very easy through very simple meditation, one can get full knowledge of soul and can get full experience too. Breathing is too much easy. but it is more than easy from breath.

I get too much pleasure to reach here in the ashram. There are very big ashram with have all facilities, As I knew that Jiya mata had inaugurated this Ashram. Here is the Samadhee Sthal Of Pujy Pandit Mihi Lal Jee Maharaj. Awesome, could not explain by me well.

I took space in the corner of ashram and wanted to take rest for a while with my family. One person came to me and invite to all to take food at the home of Pandit jee. As I knew to go there that whoever come here , it is mandatory for all to have food at the home of Pandit jee, His home is situated at just 5 minutes walking distance from the ashram. We started to go his home with my family, after reaching there , first of all I entered in the room of pandit jee. To do namskar his photo on the wall and came beck for food. Bhai prabhu dayal jee and Bhai krishna Kant jee are just had come from Mathura to attend the Bhandara. His nature and behavior was graceful with full of soul light. All family of Pandit jee Maharaj was feeling too much happy to do catering food to their guests.

To get Food I returned back to ashram. I feel great peace in mind and soul, that can not be explained .Pujya Raje Bhai Saheb have explained more and more about pandit Mihi Lal Jee. How he got en-lighted? His nature and behavior.

Gokul Dham trip ,Mathura Journey

Gokul Dham trip ,Mathura Journey

27.06.2013

Trip to Gokul Dham

kailash pd sahu
kailash pd sahu

The Gokul dham is about 12 km from Mathura, very easy to reach there by transport is bus and auto riskaw , It would be better if we booked a auto for up and down from Mathura and Gokul, It is a historical place to be seen to everyone.

I booked a auto from mathura to Gokul and back to Mathura. To reach at Gokul I took a guide , because this is my first trip to Gokul, My guide promised me to visit me and my family every possible sight that belongs to Lord Krisha. Actually all sights of gokul belongs to Krishna,

First of all we should know about the history of Gokul. Baba Nand lal was the chief of gokul ,He lived with his wife yashoda in a small village situated near on Yamuna River and he was the best friend of Basudeo. That time Nand Baba had 70,000 cows in his goshala. He supplied milk in the mathura , the capital of kans. At present about 10,000 cows are in gokul. Gau kul is the real name of gokul, but now-a-days it is calling gokul. Every home of gokul have lot of cows and there all cows were worshiped as like as Lord Krishna.

My guide started to help me and my family in visiting The gokul Dham. He shows the lane where Krishna break the pot of soil of girls of gokul (gopies), that places where krishna plays with his friends and did Ras Lila.

Each and every places that belongs to Lord Krishna I saw, nad lal house where krishna slept and played.I can not explain more and more the experience that I got there to see mostly every sights. It was imaging for me , it is very nice experience to visit there,

Poet Ras Khan have said about Gokul Dham, Really it is true , to visit there your soul would also say like this,

Raskhan was a poet who was a Muslim but he was a follower of Lord Krishna. His real name was Sayyad Ibrahim. When he was very young he became a staunch follower of Lord Krishna. He even moved base to Vrindavan and spent his whole life there. He passed away in 1628 AD.

मानुस हौं तो वही रसखानबसौं मिलि गोकुल गाँव के ग्वारन।
जो पसु हौं तो कहा बस मेरोचरौं नित नंद की धेनु मँझारन॥
पाहन हौं तो वही गिरि कोजो धर्यो कर छत्र पुरंदर कारन।
जो खग हौं तो बसेरो करौं मिलि कालिंदीकूल कदम्ब की डारन॥

या लकुटी अरु कामरिया पर, राज तिहूँ पुर को तजि डारौं।
आठहुँ सिद्धि, नवों निधि को सुख, नंद की धेनु चराय बिसारौं॥
रसखान कबौं इन आँखिन सों, ब्रज के बन बाग तड़ाग निहारौं।
कोटिक हू कलधौत के धाम, करील के कुंजन ऊपर वारौं॥

सेस गनेस महेस दिनेस, सुरेसहु जाहि निरंतर गावै।
जाहि अनादि अनंत अखण्ड, अछेद अभेद सुबेद बतावैं॥
नारद से सुक व्यास रहे, पचिहारे तू पुनि पार न पावैं।
ताहि अहीर की छोहरियाँ, छछिया भरि छाछ पै नाच नचावैं॥

धुरि भरे अति सोहत स्याम जू, तैसी बनी सिर सुंदर चोटी।
खेलत खात फिरैं अँगना, पग पैंजनी बाजति, पीरी कछोटी॥
वा छबि को रसखान बिलोकत, वारत काम कला निधि कोटी।
काग के भाग बड़े सजनी, हरि हाथ सों लै गयो माखन रोटी॥

कानन दै अँगुरी रहिहौं, जबही मुरली धुनि मंद बजैहै।
माहिनि तानन सों रसखान, अटा चड़ि गोधन गैहै पै गैहै॥
टेरी कहाँ सिगरे ब्रजलोगनि, काल्हि कोई कितनो समझैहै।
माई री वा मुख की मुसकान, सम्हारि न जैहै, न जैहै, न जैहै॥

मोरपखा मुरली बनमाल, लख्यौ हिय मै हियरा उमह्यो री।
ता दिन तें इन बैरिन कों, कहि कौन न बोलकुबोल सह्यो री॥
अब तौ रसखान सनेह लग्यौ, कौउ एक कह्यो कोउ लाख कह्यो री।
और सो रंग रह्यो न रह्यो, इक रंग रंगीले सो रंग रह्यो री।

रसखान

Raskhan was a poet par excellence who was a Muslim but a follower of Lord Krishna. His real name was Sayyad Ibrahim. When he was very young he became a staunch follower of Lord Krishna. He even moved base to Vrindavan and spent his whole life there. He passed away in 1628 AD.

Shursen was the king of Mathura. He has one son name Kans and one daughter named Devaki., After Marriage of his sister, Kans was going with his brother-in-law and sister in her husband house. One sound from God had come for kans that Devaki`s eight son would kill to Kans.. To hear this word that came from the sky, he became sad and wanted to kill his sister Devaki., Devaki`s husband Basudeo Requested to kans to not kill his sister and he promised that whatever child would born, he will give to kans. Kans send both in to the jail, In this way Devaki have born 7th kids in the jail and as per term and condition they gave to kans and he killed all kids.

Lord Krishna Borned as 8th child of Basudeo and Devaki in jail. As per God advice they do not want to give this child in to hand of kans.Lord Krishna was so cute and nice having bule colour of skin, They do not want to see him killed by kans,So Basudeo thought that if krishna get migrated to the gokul in the home of his best friend nand lal. In this way lord krishna life could be saved.So he startted to go to gokul and he saw that Nand lal`s have also born a baby , He exchange Lord krishna and took the baby and returned back to mathura in jail.

In morning the cry of baby was coming out side the jail, It have given to the notice of Lord Kans, He came and take the baby from Devaki and wanted to kill her throwing in to wall.But Imaging Baby lefted with his hand and fly to sky saying that you wanted to kill me, but your killer have been born , he is now in Gokul.

This was the short story of the connection with Lord Krishna and Gokul Dham.

Therfore we would like to suggest you, try to visit Gokul Dham, It is really would give you great pleasure, that will become very hard to forget.

Peda of gokuldham is famous,you will get two types of peda . One Gujrati peda and second gokul peda, both are so delicious. We took both types of peda and returned back to Mathura.

Kailsh pd sahu.

माँ वैष्णो देवी यात्रा

15 .05 .2013

 

माँ वैष्णो देवी यात्रा

Jammu & Kashmir

 

सच ही कहा गया है   की जब माँ का बुलावा आता है , तब ही कोई माँ के दरवार में जा सकता है,

माँ जिसे याद करती है ,वो बरे ही किस्मतवाले होते है । माँ के दरवार में जाने का मन में बहुत ही लालसा हमेशा रहती  थी , लेकिन ऐसा मौका ही नहीं मिलता था ।
हमेशा माँ से मन ही मन प्रार्थना करता रहता था , माँ कम से कम एक बार अपने दरवार में बुला  लो , माँ वैष्णोदेवी का फोटो भी अपने टेबल के शीशे के नीचे रख कर बराबर प्रार्थना करता रहता था ,करीब दो वर्षों के बाद वह शुभ घरी आयी , माँ का बुलावा आया ,मन ही मन बहुत  ही खुश हो कर , माँ वैष्णोदेवी के दरवार में जाने की तैयारी करने लगा ,
जम्मु का रिजर्वेशन टिकट भी आसानी से मील गया , जम्मु पहुच कर बस से कटरा पंहुचा ,होटल बुक करवाया एवं माँ के दर्शन हेतु टोकन लेना अनिवार्य होता है , टोकन लिया एवं  शाम के ६ बजे कटरा से बान  गंगा  एवं बान गंगा से ऊपर पहार की चढ़ाई शुरू कर दी , कटरा से 1२  किलो मीटर की चढ़ाई है ,सवारी का अच्छा इंतजाम किया हुआ है, घोरा , पालकी या हेलीकाप्टर से भी जाया जा सकता है , लेकिन पैदल चलना एवं माँ के जयकारा का उदघोष करते जाना , बहुत ही अलौकिक प्रतीत होता है,

Jammu & Kashmir

मेरा तो मत है की अगर स्वास्थ ठीक ठाक है तो माँ के दरवार में पैदल ही जाना अति फलदायी  है ,सुवह के ४ बजे मै माँ के दरवार में पहुच गया एवं प्रातः दर्शन का आनंद  लिया , उस के बाद हल्का नास्ता लेने के बाद भैरो मंदिर के लिए प्रस्थान  किया , ऐसी मान्यता है की अगर माँ वैष्णोदेवी के दर्शन के पश्चात् भैरोमंदिर का दर्शन ऩा किया गया तो आधा ही फल मिलता है, एवं माँ वैष्णोदेवी की यात्रा अधुरी ही कही  जायगी  ,

पैर तो चलते -२ बिलकुल जबाब दे  चुका  था, हिलने डुलने की भी कोई सामर्थ   नहीं थी , फिर माँ की कृपा हुई , पैदल  ही चल दिया , २ किलो मीटर के बाद भैरोमंदिर आया एवं वहा  भी पूजा अर्चना की, खाना भी वही खाया ,२ ,३ घंटे विश्राम के बाद फिर निचे उतरने की तैयारी करने लगा ,

ऐसी मान्यता है की भैरो नाथ ने मरते समय माँ वैष्णोदेवी से कहा था की माँ आपको देखने तो  सभी लोग आयेगे , परन्तु मेरे लिए कोई  नहीं आयेगा , सारा संसार मुझे गाली ही  देगा , तभी माँ वैष्णोदेवी ने उसे आशीर्वाद दिया की अगर श्रद्धालु तुम्हारे दर्शन को नहीं आयेगे तो उनकी यह यात्रा अधूरी ही समझी जायेगी एवं दर्शन का पुरा फल उन्हें नहीं मिलेगा ,

माँ वैष्णोदेवी आप सभी पर अपनी कृपा दृष्टी बनाये रखे , यही माँ से प्रार्थना है.

 

जगन्नाथ पूरी यात्रा

24.05.2013

 

Orissa
जगन्नाथ पूरी यात्रा

पता नहीं क्यों बचपन से ही हमें तीर्थयात्रा पर जाने की ललक रहा करती थी, नए एवं महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को नजदीक से देखु । हमारे दादाजी बऱे ही धर्मपरायण थे, भगवान में उनकी पूर्ण आस्था थी,जगन्नाथपुरी का दर्शन उन्होंने कर लिया था,बराबर हमें यात्राओ का विबरण सुनाया करते थे,
मै भी उनके विबरण में पूरी तरीके से डूब जाता था,गर्मी की छुट्टी में जगन्नाथपुरी जाने का अवसर  मिला,मन में हजारो सपने लिए मै जगन्नाथपुरी की यात्रा पर चला ,पटना से करीब 18 घंटा का सफ़र है,  पटना पुरी एक्सप्रेस सुबह 8 बजे पटना से खुलती है ,एवं अगले दिन सुबह 4 बजे पुरी जंक्सन पहुचती है,
समुन्द्र किनारे ही एक लौज में जगह मिल गयी , अपने सामान को रूम में बंद करके सुबह-2 समुन्द्र की ओर चला, मेरे परिवार के लोगो ने अपने जीवन में समुन्द्र को नजदीक से नहीं देखा था, सामने खरा समुन्द्र दहारे मारकर हम सभी का स्वागत करने को मानो कसम खा ली थी, सामने से सूर्य को समुन्द्र से निकलते हुए देखा,

चारो तरफ सिर्फ पानी ही पानी । समुन्द्र की ज्वार -भाटा गजब की रागिनी गा रही थी,पानी पर खरा होना मुश्कील सा लग रहा था,समुन्द्र हमें अपनी गर्भ में छुपा लेना चाहता था, लहर आती थी,एवं चली जाती थी ,गजब को शोर हो रहा था,
अब जगन्नाथजी के मंदिर में जाने का समय आया ,जिसके लिए हम यहाँ आये थे ,हम सभी अति प्राचीन मंदिर में भगवान जगन्नाथ जी का दर्शन किया पूजा अर्चना कि , यह मंदिर बहुत ही प्राचीन है भगवान श्री कृष्ण , भाई बलराम एवं बहन सुभद्रा की अधूरी मूर्ती का दर्शन किया,

Orissa
कहा जाता है की विश्वकर्मा ने खुद इस मंदिर का निर्माण किया था ,कथा तो ये है की उस समय के राजा को स्वप्न में विश्वकर्मा ने एक विशाल मंदिर के निर्माण की इच्छा जताई ,लेकिन शर्त ये रही , की मंदिर तैयार होने के पहले इस गेट को नहीं खोल जाए , लेकिन रानी के आग्रह पर की पता नहीं वे लोग जिन्दा भी है, या मर गए , राजा ने गेट खोल कर देखा , सभी देवता लोग लापता हो गए एवं अधूरी मूर्ति ही रह गयी ,
हर रोज यहाँ पूजा के लिए 56  प्रकार का भोग बनता है, जिसे 200 कारीगर एवं 800 सहायक मिल कर बनाते है , हर साल यहाँ रथ यात्रा का आयोजन होता है , जिसे देखने के लिए देश विदेश से श्रद्धालु भक्त आते है, बहुत ही मनोरम द्रश्य होता है ,
चारो धाम में ,पूरी धाम का बहुत महत्व है, यदि तीनो धाम की यात्रा कर ली जाए और पुरी की यात्रा न की जाए तो चारो धाम की यात्रा अधूरी समझी जाती है , और यदि सिर्फ पुरी की यात्रा की जाए तो सारी यात्रा पुरी कही जायेगी, इसीलिए इसे पुरी कहा जाता है । इस से जगन्नाथ पुरी की महत्ता ज्यादा ही बढ़ जाती है |
दुसरे दिन विश्व प्रसिद्ध चिल्का झील जाने का प्रोग्राम बना , चिल्का झील बहुत विशाल है , जो समुन्दर से सटी है , तथा समुन्दर का पानी से ही इस में पानी आयी है ,वहा जाने के लिए नौका से जाना होता है , डालफिन का वहा पर वसेरा है , अपने मेहमानों का ये डालफिन मन मोह लेती है,उसका नजारा देखते ही बनता है,

 

Orissa

तीसरे दिन का प्रोग्राम बना , वहा के प्रमुख जगहों को देखने का ,कोणार्क , धौलागिरी ,उदय गिरी ,खंड गिरी ,लिंग राज मंदिर एवं नंदन कानन चरियाघर ,
कोणार्क मंदिर विश्व प्रशिद्ध है,इसे सूर्य मंदिर भी कहा जाता है , पर पूजा यहाँ नहीं होती है , धौलागिरी पर्वत पर ही सम्राट अशोक एवं कलिंग का युद्ध हुआ था, जिसमें हजारो लोग मारे  गए थे, धौला नदी खून से लाल हो गयी थी , जिसे देख कर सम्राट अशोक ने पुनः युद्ध करने की तौबा कर ली, गौतम बुद्ध के शिष्य बने , और संयाशी की जिन्दगी को अपनाया,
उदय गिरी और खंड गिरी , जहा जैन मुनी अपनी साधना करते है , वहा काले रंग के लंगूर बहुत ही ज्यादा है,

मूंगफली एवं चना उनके आहार है ,आहार नहीं देने पर वे लंगूर कंधे पर बैठ जाते है,तथा आपका चश्मा , कैमरा इत्यादी कब ले कर भाग जायेगे , कोई नहीं जानता । लेकिन मजा बहुत आता है,
लिंग राज मंदिर भी बहुत ही प्राचीन एवं सुन्दर है, वहा पूजा अर्चना के बाद नंदन कानन चिरिया घर जाने के रवाना  हुआ , वहुत  ही बरा चिरिया घर है,  बरा ही सुन्दर एवं अनोखा अनुभव रहा ,
तीसरे दिन समुन्द्र की सैर का प्लान बना , वहा पर गोल्डन बिच जगह है, जहा पर समुन्द्र से निकली हुइ सामानों को खरीदा जा सकता है, नारियल पानी और मालभोग केला का जबाब ही नहीं,

 


ताज महल यात्रा

May 30, 2013

ताज महल यात्रा

Agra

मैं मथुरा  भंडारा के अवसर पर जो मेरे गुरु महाराज के जन्म स्थान पर  हर साल होता है, यह कार्यक्रम यहाँ  महाशिवरात्रि के अवसर पर होता है । .

भारत और विदेशों से तीर्थयात्रियों का इस अवसर पर सत्संग कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाता  हैं,

हम दुनिया के मशहूर ताजमहल को देखने के लिए बहुत उत्सुक थे . यह  ताजमहल दुनिया के सातवें आश्चर्य में से एक है ,आगरा से मथुरा की दूरी  जो लगभग 60 कि.मी है, भारत के  उत्तर प्रदेश राज्य में आगरा में ताजमहल स्थित है,

हर पांच मिनट पर आगरा के लिए बस उपलब्ध  हैं, मथुरा से  आगरा पहुँचने के लिए दो घंटे का समय लगता है

तो मथुरा में आने के बाद मैं एक दिन आगरा जाने का फैसला किया, इसलिए सुबह में, मैं, आगरा के लिए बस पर सवार हुआ ,

आगरा राजमार्ग से ताजमहल की दुरी  लगभग 12 किमी  है और हम ऑटो रिक्शा लिया और ताजमहल के टिकट काउंटर के पास गया कि देखा. भारतीय नागरिकों के लिए टिकट की कीमत 20 रूपया है और विदेशी नागरिकों के लिए यह 750 भारतीय रुपया है,.

ताज महल के अंदर एक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है, हमें  अपनी आँखों से ताज महल को देखना बहुत ही अच्छा लग रहा था , यह  मेरे जीवन का एक महान क्षण था,, ताज के बाहरी परिसर में प्रवेश किया. हम खुशी से ताजमहल  को देख रहे थे , यह कोई अजूबा ही था ,जिसे  समझाया नहीं जा सकता. निर्माता ने  दुनिया को कला का एक महान तोहफा  दिया है

Agra

सचमुच कमाल, बेमिसाल ,

हम इतिहास से जानते हैं

मुमताज महल, मुगल सम्राट शाहजहां की तीसरी पत्नी थी, वह बहुत ही खुबसूरत थी , ऐसा भी कहा जाता है की चाँद उसकी खूबसूरती को देख कर शर्मा जाता था , भगवान ने उसे आराम से बनाया था,

शाहजहां अन्य रानियों की तुलना में मुमताज महल बहुत ज्यादा प्यार करता था,

शाहजहां ने मुमताज महल से वादा किया था की वह उसकी स्मृति में एक महान स्मारक बनाएगा जिसे देख  दुनिया दंग रह जायेगी ।

सन 1631 में मुमताज  महल का  उसके 14 वें बच्चे के जन्म देने के समय में मृत्यु हो गई, शाहजहां बहुत दुखी हुआ , और वह मुमताजमहल से किया गया वादा को पूरा करने के लिए ताज महल का निर्माण में  लग गए ।

शाहजहां ने सन 1632 में ताजमहल बनबाने का काम शुरू किया जो  22 साल के बाद सन 1653 में तैयार हुआ, एवं 20,000 कारीगरों ने मिल कर इसे बनाया ,.

इसकी ऊंचाई 171मीटर है  इसे बनाने में  केवल सफेद संगमरमर का पत्थर लगाया गया।

निर्माण की कुल लागत 400 लाख रुपये आयी ,उस समय सोने के हर 11.69 ग्राम की कीमत  15.00 रूपया था, हम निर्माण करने के लिए ताजमहल  की अनुमानित राशि का अनुमान कर सकते हैं.

 शाहजहां ने ताजमहल को देखने के बाद कहा था.

Agra

दोषी को यहां शरण लेनी चाहिए,

एक माफी की तरह, वह पाप से मुक्त हो जाता है.

एक पापी, इस हवेली को अपने तरीके से समझना चाहिए

सभी अपने अतीत के पापों को दूर धोया जा रहे हैं.

इस हवेली की दृष्टि दुखी ह्रदय को  आह बनाता है;

और सूर्य और चंद्रमा उनकी आँखों से आँसू बहाए.

इस दुनिया में इस भवन बना दिया गया है;जिससे निर्माता की महिमा प्रदर्शित करने के लिए.

वाकई कमाल एवं  बहुत ही खूबसूरत है ये ताजमहल, करामाती,

Agra

शाहजहां ने अपनी पत्नी से किया हुआ वादा निभाया एवं सारे संसार को एक अनमोल तोहफा दिया ।

Should guilty seek asylum here,

Like one pardoned, he becomes free from sin.
Should a sinner make his way to this mansion,
All his past sins are to be washed away.
The sight of this mansion creates sorrowing sighs;
And the sun and the moon shed tears from their eyes.
In this world this edifice has been made;
To display thereby the creator’s glory.

 

 

डल झील ट्रिप

डल झील ट्रिप

मैं कैलाश प्रसाद साहू हूँ, यात्रा करना मेरी शौक है ,मै अपनी श्रीनगर की  यात्रा कश्मीर (डल झील). के विषय

Kashmir

आज चर्चा करने जा रहा हूँ  ।

मैं स्वभाव से एक लेखक और यात्री हूँ, यह शहरों, पहाड़ों, समुद्र तटों और सांस्कृतिक मूल्यों की जगहों की यात्रा करने के लिए मेरा शौक है.

हाल ही में, मैं डल झील का दौरा करने की योजना बनाई है.

कश्मीर की मेरी यात्रा के साथ, मैं तो बस आप के साथ, अपने अनुभवों को साझा कर रहा हूँ, तो मुझे लगता है कि यह आपकी यात्रा सुखद और मनोरंजक बनाने के लिए आपको मदद मिलेगी.

हम निजी बस सेवा से सुबह में श्री नगर पहुँच गए ।  हम अपने  लिए यहां एक होटल को बुक किया b2df9-dscf0755,यह  होटल सभी  सुविधाओं के साथ उपलब्ध  था, वे रेस्तरां वाले हर तरह की सुविधा, कपड़े धोने और पैकेज में यात्रा के लिए गाइड प्रदान कर रहे थे.

इसलिए  हमारे लिए यह अच्छा फैसला था की , हमें अलग- अलग जगहों पर सुबिधाओ को  पाने के बार-बार मोल-टोल  नहीं करने की जरुरत नहीं होगी।

होटल प्रबंधक ने हमारे लिए दो दिनों के लिए हाउस बोट पर रहने का आश्वाशन दिया इस से हमें दोनों जगहों पर नाव और होटल दोनों का अनुभव होगा, हम ने बहुत खुशी महसूस किया,

मैं खुद को ताज़ा करने के बाद बाजार के लिए चला गया,  श्रीनगर में मैंने  व्यक्तियों को सेब,स्ट्राबेरी ,चीकू अंजीर अखरोट इत्यादि बेचते हुए देखा , मैं पहले ऐसा कभी नहीं देखा था, मैं बस जानकारी के लिए  सेब की कीमत पूछा,सोच रहा था की वह प्रति किलो 80  से 90 रुपये कहेंगे.मुझे आश्चर्य हुआ , की उसने कीमत सिर्फ 20 रुपये प्रति किलो बतायी . मेरा मुँह मैं  पानी भर आया ,मैं सेब 1  किलो के बजाय 5  किलो लिया.  हम और हमारे परिवार ने  होटल में सेब पार्टी का आनंद लिया।

दुकानों और स्टालों की मैंने  कैमरे से चित्र लेने शुरू कर दिया, मैं मन में

Kashmir

मैं पहले से ही शॉल, जैकेट, टोपी और कई ऊनी वस्तुओं के बारे में बहुत सुना है, मैंने  ऊनी कपड़ा लेने का फैसला किया है .

मेरी बेटी ने दो सुंदर स्वेटर और  बहुत से सूट का चयन किया. मैं एक ऊनी गाउन खरीदा. दुकान के मालिक का  हमारे साथ बहुत दोस्ताना सम्बन्ध बन गया था और कीमत बहुत कम था ,मेरे घर शहर की तुलना में , .

हम लाल चौक बाजार से रेस्तरां के लिए वापस आ गया , भोजन के लिए वेटर से मेनू लिस्ट के बिषय में पूछा तथा खाना मंगवाया , शाम में डल झील के लिए निकलना था , वहा सिकारा  किराए पर उपलब्ध हैं और

Kashmir

सभी सिकारा  मालिकों की भीड़ थी ,वहा डल झील के किनारे पर पहुंच कर   हमारी असली यात्रा शुरू हुई ।  एक जवान लड़का मेरे पास आया और पेशकश की कि तीन घंटे के दौरे के लिए उचित मार्गदर्शन करेगा ,

प्राकृतिक दृश्य, पहाड़, बादल और आकाश के लिए अविश्वसनीय था, झीलों के पानी बहुत  सुंदर लग रही थी , और मुझे लगा कि किसी ने जो कहा था , कि इस पृथ्वी पर अगर कही स्वर्ग है, तो यही है , यही है । बास्तव में इसे धरती का असली स्वर्ग कहा जाय तो सही ही होगा ।

एक सिकारा मेरे सिकारे के पास आया और उसने कहा कि  भुना हुआ अनाज खरीदने के लिए मुझसे पूछा था, वह सिकारा पर मुझे मकई लेने की पेशकश कर रहा था ,.आप वहा पर डल झील की सैर करते हुए खाने पीने का सामान बिकते हुए देख सकते है , बहुत सारे सिकारे पर अपना दुकान खोल रक्खे है, फोटो खिचवा सकते है , वहा के बेश -भूसा में,बहुत ही

Kashmir

आनंददायक रहा ये कश्मीर दल झील की यात्रा ।

आशा है जीवन में कम से कम एक बार तो कश्मीर का टूर कर लेना चाहिए  बास्तव में स्वर्ग ही है ,

 

 

 

55da5-dscf0750

 

सोन पुर ( हरिहर क्षेत्र ) मेला , एक एतिहासिक तीर्थस्थान

 

पटना से महज २5  किलोमीटर की दुरी पर विश्व प्रसिद्ध सोन पुर मेला लगता है,प्रत्येक साल कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बड़े ही धूम-धाम से इस मेला का आयोजन होता है ,राज्य के मुख्य मंत्री इसका उदघाटन करने के लिए आते है ,देश -विदेश से श्रद्धालु यहाँ आते है ,इसे हरि -हर क्षेत्र मेला के नाम से भी जाना जाता है ,पौराणिक कथा के अनुसार यहाँ पर ही गज और ग्राह की  लड़ाई हुई थी , भगवान विष्णु यानि हरि , अपने प्रिय भक्त गज का दुःख हरने स्वय यहाँ पधारे थे ,यहाँ की भूमी भगवान विष्णु के पावन चरणों से तृप्त हो गयी है ,

हरिहर नाथ मंदिर का निर्माण भगवान राम (त्रेता युग ) के हाथो हुआ था, ये उस समय की बात है , जब भगवान राम , माता सीता द्वारा  रचे गये स्वयंवर में, जनकपुर धाम जाने के समय बनाई थी , गंगा और गंडक नदी के किनारे अवश्थित यह प्राचीन मंदिर सभी हिन्दू के लिए परम पूज्य धार्मिक स्थल है , बाद में इस मंदिर का निर्माण राजा मान सिंह ने करवाया , अभी जो मंदिर बना है, उसे तत्कालीन राजा राम नारायण ने इसकी मरम्मत करवाई थी ,

सोन पुर मेला पहले हाजी पुर में लगा करता था, मुग़ल बादशाह औरेंजेब ने इसे सोन पुर में व्यवस्थित करने का आदेश दिया , इसे पशु मेला के रूप में देखा जाने लगा , चन्द्रगुप्त मौर्य हाथी , घोडा , गाय इत्यादी यहाँ से खरीदते  थे ,करीब एक महीने तक यह मेला चलता है, यहाँ हर तरह का मनोरंजन का साधन उपलब्ध है ,जिसे देखा जा सकता है ।

भगवान  विष्णु का प्रिय भक्त राजा इन्द्र्यमुना एवं गंधर्व प्रमुख हू हू को ऋषि अगस्त मुनि एवं देवाला मुनि के श्राप से हाथी एवं ग्राह ( घडियाल ) योनि में जन्म लेना पड़ा ,ऐसी मान्यता है की ग्राह  ने हाथी का पैर पकड़ लिया था ,  इन दोनों की  लड़ाई नेपाल में शुरू हुई थी ,वर्षो तक यह युद्ध होता रहा , कभी ग्राह हाथी को खीच कर जल में ले जाता तो कभी हाथी ग्राह को खीच कर किनारे पर ले आता , कोई शूरमा हारने को तैयार नहीं थे, दोनों इसी मंदिर के पास निर्णायक युद्ध के करीब पहुच गए,

उधर स्वर्ग लोक में भगवान विष्णु अपने भक्त गज और ग्राह की सारी गतिविधियों पर खास नजर रखे हुए थे, पत्नी रुक्मिणी के बार-बार आग्रह करने पर की आप का भक्त मर जायेगा , कुछ कीजिये । भगवान विष्णु बोले की , नही रुक्मिनी , अभी समय नहीं आया है, अभी वह अपने भरोसे संघर्ष कर रहा है , उसको अभी मेरी जरुरत नहीं , उसे लग रहा है की वह ग्राह  को मार कर भगा देगा और मुक्त हो जायेगा ।

अब गज का हिम्मत जबाब देने लगा , सारे अंग शिथिल होने लगे , गज और ग्राह  की लड़ाई चरम पर पहुँच चुकी थी , निर्णायक युद्ध का समय भी करीब था, गज को लगा की अब वह नहीं बचेगा , अचानक उसे अपने प्रभु भगवान विष्णु की याद  आयी, एक़ कमल का फूल बहता हुआ जा रहा था, उसे अपने सूड से पकड कर भगवान  को अर्पण करते हुए प्राथना करने लगा ,की बस अब में मरने वाला हु , हमें बचाइये ,

हे गोविन्द राखो शरण , अब तो जीवन हारे ।

श्री हरि , बिना एक पल गबाये , खाली पैर भागे-भागे  आये  और अपने सुदर्शन चक्र से ग्राह  को म़ार कर अपने भक्त का दुःख हर लिए , और ग्राह को मरणोपरांत स्वर्ग -लोक भेज दिया ।

यहाँ चिड़िया बाज़ार एवं पशु मेला आकर्षण का केंद्र रहा है,गाय , भैस , हाथी , घोडा , कुत्ता , चिड़िया की खरीददारी की जा सकती है